पिछले सोमवार को वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली स्टेशन से 12312 डाउन कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुआ था. अपना सामान जनरल बोगी में रखकर उदय स्टेशन पर पानी लेने के लिए गया. पानी लेकर वह बोगी तक पहुंचता, इससे पहले ट्रेन रवाना हो गयी. उदय ने बताया कि आंखों के सामने बैग और उसमें रखी छह महीने की कमाई चली गयी लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.
सिपाहियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारी तक पहुंचाई. खबर मिलते ही एसआइ घटना स्थल पर पहुंचे. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो मोबाइल फोन और करीब 8400 रुपये बरामद किये गये. मोबाइल में मौजूद नंबरों पर संपर्क करके आरपीएफ अधिकारी बैग के मालिक उदय तक पहुंच पाये. घटना की जानकारी मिलते ही उदय बस द्वारा हावड़ा स्टेशन पहुंचा. हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर हावड़ा पार्सल पोस्ट आरपीएफ ने उसका बैग उसे लौटा दिया.