19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…दिल्ली में छूटा बैग हावड़ा स्टेशन पर मिला

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा पार्सल पोस्ट के अधिकारियों ने एक यात्री का छूटा बैग उस तक पहुंचाकर बेहतर ड्यूटी का उदाहरण प्रस्तुत किया है. बैग में 8400 रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन के साथ कई जरूरी कागजात रखे हुए थे. जिस व्यक्ति का बैग मिला है उसका नाम उदय गुनीया (40) है. वह बिहार […]

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा पार्सल पोस्ट के अधिकारियों ने एक यात्री का छूटा बैग उस तक पहुंचाकर बेहतर ड्यूटी का उदाहरण प्रस्तुत किया है. बैग में 8400 रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन के साथ कई जरूरी कागजात रखे हुए थे. जिस व्यक्ति का बैग मिला है उसका नाम उदय गुनीया (40) है. वह बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना इलाके का रहने वाला बताया जाता है.उदय हरियाणा के पानीपथ जिले में मजदूरी करता है.

पिछले सोमवार को वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली स्टेशन से 12312 डाउन कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुआ था. अपना सामान जनरल बोगी में रखकर उदय स्टेशन पर पानी लेने के लिए गया. पानी लेकर वह बोगी तक पहुंचता, इससे पहले ट्रेन रवाना हो गयी. उदय ने बताया कि आंखों के सामने बैग और उसमें रखी छह महीने की कमाई चली गयी लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.

दूसरे दिन मंगलवार को जब ट्रेन सुबह हावड़ा स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल पार्सल पोस्ट के अधिकारियों ने बैग को ट्रेन में सीट के नीचे से लावारिस पड़े हालत में बरामद किया. रेलवे सुरक्षा बल पार्सल पोस्ट के अधिकारी एसआई प्रेमशंकर मीणा ने बताया कि 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर हेड कॉन्सटेबल अलताफुद्दीन और सिपाही चिंता राणा ड्यूटी पर तैनात थे. ट्रेन की जांच के दौरान उन्होंने देखा की एक बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है.

सिपाहियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारी तक पहुंचाई. खबर मिलते ही एसआइ घटना स्थल पर पहुंचे. बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो मोबाइल फोन और करीब 8400 रुपये बरामद किये गये. मोबाइल में मौजूद नंबरों पर संपर्क करके आरपीएफ अधिकारी बैग के मालिक उदय तक पहुंच पाये. घटना की जानकारी मिलते ही उदय बस द्वारा हावड़ा स्टेशन पहुंचा. हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर हावड़ा पार्सल पोस्ट आरपीएफ ने उसका बैग उसे लौटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें