11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज हत्याकांड: पांच दिन पहले से ‘मिशन पेशी’ को अंजाम देने के लिए शहर में जमे थे शूटर परिजन, खगड़िया के शूटरों ने की सूरज की हत्या

मुजफ्फरपुर : सूरज की हत्या सुपारी किलरों से कराये जाने की बात सामने आ रही है. हत्या के लिए अपनाये गये तरीके व घटनास्थल की स्थिति भी इस बात की पुष्टि करती है. पुलिस इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच व छापेमारी कर रही है. सूरज के परजिनों ने भी पूर्व में ही इस […]

मुजफ्फरपुर : सूरज की हत्या सुपारी किलरों से कराये जाने की बात सामने आ रही है. हत्या के लिए अपनाये गये तरीके व घटनास्थल की स्थिति भी इस बात की पुष्टि करती है. पुलिस इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच व छापेमारी कर रही है. सूरज के परजिनों ने भी पूर्व में ही इस बात की लिखित जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी थी.

सूरज की हत्या खगड़िया के शूटरों से कराये जाने की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि खगड़िया के चार युवक सूरज हत्याकांड को अंजाम देने के लिए यहां पांच दिन पहले ही पहुंच गये थे. शूटरों ने घटना को अंजाम देने के लिए मिशन पेशी कोड वर्ड का इस्तेमाल करने की बात भी बतायी जा रही है. सोमवार के पूर्व चार दिनों तक इन लोगों ने कोर्ट परिसर में रेकी की थी. ताकि घटना को अंजाम देने के बाद वो कचहरी परिसर में नहीं फंसे. कचहरी में हमेशा भीड़भाड़ रहती है. इस वजह से इन लोगों ने ऐसा प्लान बनाया था, जिससे पकड़े नहीं जायें. प्लान के मुताबिक सोमवार को पेशी पर लाये गये सूरज की हत्या की.

हत्या के बाद शूटर जब फरार हो रहे थे, तो नगर निगम के गेट पर कुछ लोगों ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उन पर इन्होंने पिस्तौल तान दी. इस क्र म में हत्यारों की बाइक भी गिर गयी थी, लेकिन वह तुरंत संभल गये और फरार हो गये.
जेल में बंद अपराधियों पर भी नजर : सूरज हत्याकांड में जांच के दायरे में जेल में बंद अपराधी भी हैं. मिठनपुरा पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को जेल में जाकर कुछ विचाराधीन कैदियों की जानकारी जुटायी. पुलिस को वहां से कुछ सुराग हाथ लगने की बात बतायी जा रही है. पुलिस जेल व अन्य जगहों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
स्वास्थ्य कर्मी का था मौके पर मिला मोबाइल : सूरज हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को पिस्टल की मैग्जीन,तीन गोली व एक मोबाइल मिला था. पुलिस ने बरामद मोबाइल को अपराधियों का मोबाइल मान कर उसका कॉल डिटेल निकाला था, लेकिन जांच-पड़ताल के बाद वह मोबाइल बोचहां में पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मी विक्र म का निकला. फायरिंग के दौरान भागने के क्रम में विक्रम का मोबाइल गिर गया था.
एफएसएल की टीम ने की जांच : सूरज हत्याकांड की जांच एफएसएल की टीम ने जांच की. मंगलवार को न्यायालय परिसर पहुंची एफएसएल की टीम ने वहां पड़े खून के नमूने सहित कई चीजों को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने घटनास्थल, कोर्ट हाजत के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में कचहरी रोड में जांच की.
मोबाइल कॉल डिटेल निकाल रही पुलिस
पुलिस प्रिंस के परजिन सहित सूरज के भी करीबी साथियों के कॉल डिटेल निकाल रही है, ताकि ये लोग किसके संपर्क में थे. इसके बारे में पता किया जा सके. पुलिस का भी मानना है कि इस कांड को किसी प्रोफसनल किलर को सुपारी देकर अंजाम दिलाया गया है. सूरज के पिता नागेंद्र साह ने भी चार माह पूर्व फरवरी माह में एसएसपी व सिटी एसपी को पत्र देकर सूरज व चंदन की हत्या के लिए सुपारी किलरों को पांच लाख
रुपया देने की जानकारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें