22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ्स आेलिंपियाड के सफल स्टूडेंट्स काे मिले पुरस्कार

गया : जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा में मंगलवार काे छात्राें के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्टूडेंट अॉफ द इयर व मैथ्स आेलिंपियाड में अव्वल छात्र-छात्राआें काे स्कूल की आेर से पुरस्कृत किया गया. सत्र 2015-16 में यूकेजी से नौवीं तक के 81 विद्यार्थी वर्ग में शत-प्रतिशत उपस्थित रहे. […]

गया : जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा में मंगलवार काे छात्राें के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्टूडेंट अॉफ द इयर व मैथ्स आेलिंपियाड में अव्वल छात्र-छात्राआें काे स्कूल की आेर से पुरस्कृत किया गया. सत्र 2015-16 में यूकेजी से नौवीं तक के 81 विद्यार्थी वर्ग में शत-प्रतिशत उपस्थित रहे. स्टूडेंट अॉफ द इयर काे तीन वर्गाें में विभक्त किया गया.

इसमें नर्सरी से यूकेजी में प्रियंका व साधना, पहली से पांचवीं वर्ग में सीमा शास्त्री व छठे से नाैंवें क्लास तक के बच्चाें में अभिषेक वर्मा स्टूडेंट अॉफ द इयर चुने गये. मैथ्स आेलिंपियाड में 48 विद्यार्थियाें ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस माैके पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थित हाेकर ही विद्यार्थी अच्छे ढंग से पढ़ाई कर अपना भविष्य सुधार सकते हैं. निदेशक केडी प्रसाद ने कहा कि छात्र-छात्राएं अंगरेजी में ही बात करें, ताकि अंगरेजी में साक्षात्कार से उन्हें डर न लगे. इस माैके पर एसेंबली इंचार्ज राहुल राज व विकास कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें