यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरआे) माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि 26 से 29 अप्रैल के बीच सीयूएसबी के मूल्यांकन के लिए आनेवाली राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यापन परिषद (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन कौंसिल -नैक) की टीम के दाैरे काे ध्यान में रख कर पूर्ववर्ती छात्राें के लिए मीट का आयाेजन किया जायेगा.
Advertisement
सीयूएसबी में 26 काे मिलेंगे पूर्व छात्र
गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में पूर्ववर्ती छात्राें (अलुमिनाइ) के लिए 26 अप्रैल काे पटना कैंपस में दाेपहर दाे बजे से अलुमिनाइ मीट का आयाेजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरआे) माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि 26 से 29 अप्रैल के बीच सीयूएसबी के मूल्यांकन […]
गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में पूर्ववर्ती छात्राें (अलुमिनाइ) के लिए 26 अप्रैल काे पटना कैंपस में दाेपहर दाे बजे से अलुमिनाइ मीट का आयाेजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
उन्हाेंने बताया कि अलुमिनाइ मीट में भाग लेनेवाले छात्राें काे नैक की टीम से रू-ब-रू हाेने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हाेगा. इसमें वे अपने अनुभवों व सुझावाें काे साझा कर सकते हैं. पीआरआे ने बताया कि मीट में पूर्ववर्ती छात्राें काे अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ उपस्थित हाेने के लिए आमंत्रित किया गया है. यूनिवर्सिटी ने अलुमिनाइ मीट के लिए एक कमेटी गठित की है, जिसमें मनाेविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक नरसिंह कुमार, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ मयंक युवराज व अकादमिक सहायक धीरेंद्र सिंह हैं. कमेटी ने पूर्ववर्ती छात्राें काे आमंत्रित करने के साथ गूगल के माध्यम http://goo.gl/forms/wAZOPoC6Gs पर अपने सुझाव 15 अप्रैल तक देने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. मीट की तैयारियाें के बारे में उन्हाेंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्राें से संपर्क साधा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement