22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरफराज खान की बल्लेबाजी से हैरान हैं शेन वाटसन

बेंगलुरु : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान से काफी प्रभावित हैं. वाटसन का कहना है कि सरफराज बेहतरीन बल्लेबाज है जिसका अपने शाट पर शानदार नियंत्रण है. कल रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने 10 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन की पारी […]

बेंगलुरु : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान से काफी प्रभावित हैं. वाटसन का कहना है कि सरफराज बेहतरीन बल्लेबाज है जिसका अपने शाट पर शानदार नियंत्रण है.

कल रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने 10 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली जिससे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम 200 से अधिक का स्कोर खडा करने में सफल रही.

वाटसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह बेहतरीन युवा खिलाडी है और इसमें कोई शक नहीं कि इस तरह के शाट पर उसने बेहद कडी मेहनत की है. उसका शाट पर जिस तरह का नियंत्रण है, इससे पहले कभी उसके जैसी युवा प्रतिभा नहीं देखी। यह दिखाता है कि उसने बेहद अभ्यास किया है और आज रात हमने यह देखा।” वाटसन ने साथ ही कहा कि एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद है. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कल सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली.

उन्होंने कहा, ‘‘आज रात मैंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक का नजारा देखा. पूरी पारी में नहीं लगा कि वह बिलकुल भी जोखिम उठा रहा है. बैकफुट पर छक्के के लिए खेला गया उसका शाट बेजोड़ था और उसने इसे इतनी आसानी से किया कि देखकर मजा आ गया.” एक सवाल के जवाब में वाटसन ने कहा कि क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत नहीं क्योंकि यह टीम को लय देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें