पल भर में 300 आशियाने खाक
Advertisement
आग का तांडव. जिले भर मेें अगलगी की घटनाओं से लोग परेशान
पल भर में 300 आशियाने खाक कुशेश्वरस्थान : थाना क्षेत्र के सनहौली गांव में दोपहर को लगी भीषण आग में 18 घर, 4 मवेशी व तीन एकड़ गेहूं सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे फुलिकशन साह के घर से उठी आग की लपटे देखते ही देखते […]
कुशेश्वरस्थान : थाना क्षेत्र के सनहौली गांव में दोपहर को लगी भीषण आग में 18 घर, 4 मवेशी व तीन एकड़ गेहूं सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे फुलिकशन साह के घर से उठी आग की लपटे देखते ही देखते अठारह लोगों की घर को अपने आगोश में ले लिया. तेज रफ्तार से चल रहे पिछया हवा के सहारे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. लोग सबकुछ छोड़कर पहले परजिनों को सुरिक्षत निकाल कर किसी तरह जान सुरिक्षत कर सकें.
वहीं ग्रमीणों के साथ साथ आसपड़ोस के हिरणी, परसंडा, बेरि, रामबाड़ी, कुमारी व विषहरिया सहित कइ गांव के लोगों ने डोल-बाल्टी व पम्प सेट के सहारे घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पायी. परन्तु तबतक फुलिकशन साहु, राजकांत साहु, जगदीश साहु, मो. सोनदाय देवी, गुलेल पासवान, बाउन साह, रामसुन्दर ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा व शंकर शर्मा सहित आठरह लोगों के घर व घर में रखे अन्न-वस्त्र सहित सभी सामान जलकर स्वाहा हो गये. वहीं फुलिकशन साह की दो गाय, ब्रह्मदेव यादव की दो गाय तथा यदुवीर पासवान का डेढ़ बीघा मंे लगी गेहूं की फसल, गंगा मुखिया दस कठ्ठा व उगना पंडित का दस कठ्ठ खेत में लगे गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी.
आग में झुलसने से सीताराम साह का दो दूधारू भैंस व भैंस का एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आगलगी की सूचना मिलते ही विधायक शशिभूषण हजारी, मधुकांत झा मिंटू सबसे पहले पहुंच कर घंटो तक डटे रहे. रास्ता संकीर्ण होने के कारण अग्निशमन की दमकल गाड़ी हिरणी गांव से आगे नहीं जा सकी. बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने स्थिति का जायजा लेते पीडि़त परिवारों की सूची बनाकर तत्काल राहत सामग्री देने का निर्देश सीओ कृष्ण कुमार सिंह को दिया. इस मौके पर सीआइ गौतम सेन गुप्ता, राजस्व कर्मचारी भरतलाल दास, राजकुमार कमती, मणिकांत झा, संतोष यादव, गणेश यादव सहित मौजूद थे.
वहीं घोड़दौर गांव में आगलगी की घटना में चार लोगों के घर जल गये. जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र पासवान के घर से सुलगी आग में वीरेन्द्र पासवान, सुनील पासवान, अनिल पासवान व सुजित पासवान का घर खाक हो गया.
कचरे के ढेर से उठी चिंगारी ने 22 परिवारों को किया बेघर
मनीगाछी: मंगलवार को दिन करीब 12 बजे अचानक आग लगने से चनौर गांव के ब्रह्मस्थान में बीस से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गये. आग लगने की इस घटना में 10 लाख से अधिक की बर्बादी होने का अनुमान है. इस घटना में रामचन्द्र यादव की एक भैंस एवं उसका बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया है. घटना की जानकारी पाकर सीओ भाष्कर कुमार मंडल एवं ंबीडीओ सुभाष कुमार ने तत्काल घटना स्थल पर पहंुचकर मोर्चा संभाला तथा अग्निशमन को सूचना दी. यद्यपि अग्निशमन की गाड़ी के पहंुचने के पहले तेज पछिया हवा के प्रकोप से आग घरों को अपने आगोश में ले चुकी थी. फिर भी अग्नि शमन के दस्ते ने आग की उठ रही लपटों को शान्त किया.
घटना के सम्बन्ध मंे प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदेव यादव के घर के बगल में राख की ढ़ेर से उठी आग की चिन्गारी ने तेज हवा का सहयोग पाकर प्रज्वलित हो उठी. जब तक लोग संभलते तब तक वह बेकाबू होकर उस छोटे से टोले को अपने चपेट में ले चुकी थी. आग की उठ रही तेज लपटों के कारण कोई भी अपना सामान नहीं निकाल सका. इस घटना में सबसे अधिक राजू चौपाल, मुकेश चौपाल, मो़ मुसनी देवी, जामुन दास, रेशमा देवी सहित 22 लोगों के घर जलकर राख हो गये हैं.घटना की जानकारी पाकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा़ मदन मोहन झा ने फोन से सीओ को पीडि़त परिवारों को हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया . सीओ भाष्कर कुमार मंडल ने वं क्षति के आकलन में अपने कर्मियों के साथ घटना स्थल पर कैम्प किए हुए है.
भंडारिसम पंचायत के मकरन्दा गांव निवासी अंजू देवी के घर में गत 11 अप्रैल की रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से घर में रखे करीब एक लाख से अधिक नकद सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण छत पर सोए हुए थे.
फिर लगी आग, तीन घर जले
तारडी. मंगलवार को एक बार फिर आग ने प्रखंड के महथौर पंचायत के मलह टोली में कहर बरपाया. तीन घरों को शिकार बना लिया. ठेंगहा की घटना से दहशत में ही थे कि फिर क्षेत्र में लगी इस अगलगी की घटना में उस गांव के वार्ड नंवर 8 के बेचन मुखिया, पंकज मुखिया व भीखाय मुखिया का घर राख हो गया. आग खाना बनाने के क्रम में उठी चिंगारी ने पूरे घर को समेट लिया. मौके पर सीआई बिलट राम पंहुचे.
किराना दुकान राख, महिला झुलसी : बेनीपुर.बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरमपुर मोमीन टोला मे मंगलवार को खाना बनाने के क्र म मंे मो. खोखाई के घर मंे अचानक आग लग गयी. इसमें उनके किराना दुकान सहित मो. सफीद का घर जलकर राख हो गया. लाखों की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी.
सामान निकालने के क्र म मे खोखाई की गूंगी पुत्रवधु बुरी तरह झुलस गयी. इनका इलाज निजि क्लीनिक मंे चल रहा है. घटना की सूचना पाते ही बेनीपुर सेअग्निशामक दस्ता गांव पहुंचा. स्थानीय लोगांे की मदद से आग पर काबू पा लिया. पंचायत के सरपंच संतोष कुमार चौधरी ने सीओ से मिलकर पीडि़त परिवार को शीघ्र राहत देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement