23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में दमकल वाहन रखने का प्रस्ताव

साहिबगंज : साहिबगंज प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही अगलगी की घटना को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया कि जब तक तेज हवा चलने और आग लगने की घटनाओं की संभावना है. उन्होंने एक दमकल वाहन मुफस्सिल थाना में रखने की मांग […]

साहिबगंज : साहिबगंज प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही अगलगी की घटना को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया कि जब तक तेज हवा चलने और आग लगने की घटनाओं की संभावना है. उन्होंने एक दमकल वाहन मुफस्सिल थाना में रखने की मांग की है. पत्र में बताया गया कि साहिबगंज प्रखंड के 11 पंचायत में से 10 पंचायत दियारा क्षेत्र में ही है.

और मुफस्सिल थाना मध्य क्षेत्र में है जिसके पीछे बड़े पोखरा में पानी भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. अगलगी की घटना की सूचना मिलने और दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. तब तक आज काफी भयावह हो जाती है और इतना वक्त में बहुत बड़ा नुकसान कर देती है. ऐसे में यदि दमकल को सी बीच में रखा जाय तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता है. और नुकसान को कम से कम किया जा सकता है. इधर उपायुक्त के जिला में नहीं रहने कारण उनका इस पर विचार नहीं हो पाया.

प्राणपुर में एक दर्जन घर जलकर राख
उधवा.राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत स्थित शांतिमोड़ के निकट गाबुलटोला में मंगलवार की दोपहर आगलगी की घटना में एक दर्जन घर जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में ऐजुल शेख के घर में आग लग गयी. जो तेजी से फैलते हुए सेराजुल शेख, अब्दुल शेख, मजीबुर शेख, अताउर शेख, मताहर शेख, मंसूर शेख, अली मोहम्मद, असराउल शेख, अकलु शेख, रफीकुल शेख एवं जियाउल शेख के घर को भी लपेटे में ले लिया.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब-तक एक दर्जन घर जलकर राख हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी दुखहरन दास मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. विदित हो कि उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों से रोज अगलगी की घटना घट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें