आरा : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की बहन शैल देवी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मारपीट के दौरान सिर में गंभीर रूप से चोट के कारण वह कोमा में थीं. उनकी मौत की सूचना मिलते ही विधायक व उनके समर्थक पटना पहुंचे. शनिवार को शैल देवी अपने गांव शारदा सिंह के टोला इंगलिशपुर से दवा लाने के लिए चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव जा रही थीं. इसी दौरान ऑटोचालक नरवीरपुर
निवासी मिथिलेश कुमार और संतोष कुमार ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यहीं नहीं, उनके आभूषण भी छीन लिये गये. घटना के बाद विधायक के भांजा कृष्ण कुमार ने चांदी थाने में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के बाद से ही नामजद फरार हैं. विधायक की बहन को पीएमसीएच में भरती कराया गया था, जहां तीन दिन बाद उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने ऑटो को बरामद कर लिया है, जबकि नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.