10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी के बाद फैसला. अब एमडीएम के बदले पैसे मिलेंगे बच्चों को

18 विद्यालयों के प्रधान से छह लाख 84 हजार की होगी वसूली जिले में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी के बाद चिह्नित विद्यालय प्रधानों से एमडीएम के पैसे की वसूली शुरू की जा चुकी है. बांका : मध्याह्न भोजन के लिए मिले अनाज दबा कर बच्चों को भूखा रखने वाले जिले के 18 प्रारंभिक विद्यालयों […]

18 विद्यालयों के प्रधान से छह लाख 84 हजार की होगी वसूली

जिले में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी के बाद चिह्नित विद्यालय प्रधानों से एमडीएम के पैसे की वसूली शुरू की जा चुकी है.
बांका : मध्याह्न भोजन के लिए मिले अनाज दबा कर बच्चों को भूखा रखने वाले जिले के 18 प्रारंभिक विद्यालयों के
प्रधानाध्यापकों से 6.84 लाख रुपये की वसूली का आदेश विभागीय डीपीओ ने दिया है. डीपीओ ने इस संबंध में विभाग की स्थापना शाखा को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
उल्लेख है कि नई नियमावली के अनुसार विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं चलने पर तदनुरूप राशि विद्यालय प्रधान से वसूल कर प्रभावित बच्चों के खातों में हस्तांतरित किये जाने का प्रावधान है. इसी प्रावधान के अंतर्गत की गयी जांच में जिले के 18 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गड़बड़ी पकड़ी गयी. जिसके बाद डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना में उक्त आशय की कार्रवाई की है.
दंड स्वरूप वसूली जायेगी राशि: सरकार द्वारा विद्यालयों में छात्र – छात्राओं की उपस्थिति एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए मिड डे मील का स्कीम लाया गया था, साथ ही यह नियम भी था कि यदि किसी विद्यालय प्रधान की लापरवाही से या विद्यालय संचालन के दौरान बच्चों को मध्याह्न नहीं कराया जाता है
तो जांचोपरांत उक्त विद्यालय के प्रधान के द्वारा जितने भी दिनों तक विद्यालय में एमडीएम बंद रहा था, उस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या के हिसाब से दंड स्वरूप विद्यालय प्रधान को सरकार द्वारा तय राशि के अनुरूप विद्यालय के छात्र छात्रों को उस अवधि का भुगतान करना होगा.
कितने रुपये की होगी कटौती : मध्याह्न भोजन योजना जिले भर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चलाये जाते हैं. प्राथमिक विद्यालय के वर्ग 1 से 5 तक छात्र छात्राओं को 3 रुपये 86 पैसे प्रतिदिन एवं मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को 5 रुपये 78 पैसे प्रतिदिन के दर से दंड स्वरूप विद्यालय प्रधान के द्वारा छात्र छात्राओं को भुगतान करना है.
दो विद्यालय जमा कर चुके हैं राशि : विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिले के 4 प्रखंडों के 20 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की अनियमितता पाये जाने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा आर्थिक दंड की राशि के वसूली के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया है. मवि मटिहानी बेलहर व प्रोमवि अहिरो हिंदी धोरैया विद्यालयों से डीपीओ स्थापना द्वारा राशि की वसूल कर ली गयी है.
बच्चों की संख्या के अनुसार लिया भुगतान
जिले के अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में भी जांच चल रही है, जल्द ही जांच के बाद दोषी पाये गये विद्यालयों पर भी मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता के लिए विद्यालय प्रधान से दंड की राशि वसूल की जायेगी.
सुशीला शर्मा, डीपीओ एमडीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें