जमशेदपुर : शिक्षा विभाग के उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग के नेतृत्व में विभाग की राज्यस्तरीय टीम मंगलवार को शहर पहुंची. श्री विलुंग ने यहां जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक कर विद्यालय चलें, चलायें अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही आगामी दिनों में इसे पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. श्री विलुंग ने जिले में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करा कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.
इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, एडीपीओ प्रकाश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार श्री विलुंग बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 10 विद्यालय, बीआरसी, सीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का दौरा करेंगे. इस क्रम में वह अभियान का जायजा लेंगे.