10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. हुई सख्ती, तो घटी 15 हजार पेंशनधारियों की संख्या फर्जीवाड़ा किया, तो खैर नहीं

फर्जी तरीके से अब भी कई लोग ले रहे पेंशन का लाभ बिहारशरीफ : लाचार व मजबूर लोगों को जीवन-यापन करने के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पेंशन राशि दी जाती है. वैसे लोग जो मजबूर हैं, उक्त पेेंशन के रुपये से अपनी आवश्कता की पूर्ति करते हैं, कुछ दिन पहले जिले में दो लाख […]

फर्जी तरीके से अब भी कई लोग ले रहे पेंशन का लाभ

बिहारशरीफ : लाचार व मजबूर लोगों को जीवन-यापन करने के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पेंशन राशि दी जाती है. वैसे लोग जो मजबूर हैं, उक्त पेेंशन के रुपये से अपनी आवश्कता की पूर्ति करते हैं, कुछ दिन पहले जिले में दो लाख 31 हजार पेंशनधारियों की संख्या थी,
परंतु अब घट कर दो लाख 16 हजार पर पहुंच गयी है. इस तरह की योजनाओं में होता यह है कि लाभुकों की संख्या बढ़ती है, लेकिन लाभुकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए जब प्रमाणपत्र व बैंक खाता नंबरों की मांग की गयी, तो 15 हजार लोगों की संख्या कम हो गयी. कई बार रिमांडर करने के बाद भी डाटाबेस तैयार करने के लिए कागज नहीं पेश किया गया.
आधार नंबर से जोड़ने के बाद और घटेगी लाभुकों की संख्या : अभी तो 15 हजार फर्जी पेंशनधारियों की संख्या घटी है. सरकार का जो फरमान है, उसके अनुसार अभी और फर्जी लाभुकों की संख्या घटने की संभावना है. हर लाभुकों को आधार नंबर देना होगा. आधार नंबर से लिंक होने के बाद वैसे लोगों की संख्या स्वत: कम हो जायेगी, जो दो स्थानों से पेंशन ले रहे हैं या अपना पहचान छिपा कर पेंशन की राशि ले रहे हैं.
कहां कितने पेंशनधारी
नपं राजगीर : 1779
चंडी : 11585
नगरनौसा : 5656
थरथरी : 6102
इस्लामपुर : 20906
एकंगरसराय : 16001
करायपरसुराय : 4454
परबलपुर : 4560
हिलसा : 14751
बेन : 7492
कतरीसराय : 3187
गिरियक : 5830
सिलाव नगर पंचायत
राजगीर : 7831
बिंद : 5760
सरमेरा : 5671
अस्थावां : 11018
हरनौत : 13111
नूरसराय : 14856
रहुई : 13880
बिहारशरीफ : 22919
ननि बिहारशरीफ : 17967

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें