10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 डायल कर कहा, मेरे पापा को बचा लें… बच्ची ने बचायी पिता की जान

कोलकाता. किसी ने शायद ही कल्पना की होगी महज 10 साल की उम्र में एक बच्ची अपने पिता की जान बचा पायेगी. जी हां, मंगलवार को कुछ ऐसी ही घटना सिंथि थाना इलाके में घटी. 10 वर्षीया कंचन खन्ना (परिवर्तित नाम) ने पुलिस के 100 डायल में फोन कर पिता के आत्महत्या करने की कोशिश […]

कोलकाता. किसी ने शायद ही कल्पना की होगी महज 10 साल की उम्र में एक बच्ची अपने पिता की जान बचा पायेगी. जी हां, मंगलवार को कुछ ऐसी ही घटना सिंथि थाना इलाके में घटी. 10 वर्षीया कंचन खन्ना (परिवर्तित नाम) ने पुलिस के 100 डायल में फोन कर पिता के आत्महत्या करने की कोशिश की जानकारी दी. बच्ची रोते हुए बार-बार कह रही थी कि पुलिस अंकल, पापा को बचा लें. पुलिस ने भी तत्परता दिखायी. स्थानीय पुलिस जल्द घटनास्थल पर पहुंची और कंचन के पिता को आत्महत्या करने से बचा लिया गया.
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे कंचन ने पुलिस के 100 डायल पर फोन किया. बच्ची काफी रो रही थी. वह फोन कह रही थी कि वे पापा को बचा लें. फोन पर एक महिला के भी रोने की आवाज सुनायी पड़ी. बच्ची ने अपने घर का पता साउथ सिंथि रोड बताया. कोलकाता पुलिस के कंट्रोल रूम की मदद से स्थानीय सिंथि थाना को जानकारी दी गयी. इधर बच्ची से पुलिस ने बात करना जारी रखा. काफी तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कंचन के घर का पता लगा लिया. मौके पर देखा कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति यानी कंचन का पिता आग की लपटों से घिरा हुआ है.

जल्द आग को बुझा लिया गया. झुलसी हुई अवस्था में पुलिस ने उक्त व्यक्ति को आरजीकर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों के अनुसार, उस व्यक्ति के शरीर का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.

संभवत: पूरा परिवार आत्महत्या की फिराक में था
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने अंदेशा जताया है कि संभवत: पूरा परिवार आत्महत्या करने की फिराक में था. यानी कंचन के पिता के साथ मां भी आत्महत्या करना चाह रही थी. पिता खुद के शरीर पर आग लगा रहा था और उसकी मां बगल में बैठी रो रही थी. यदि पूरे परिवार के आत्महत्या करने का इरादा नहीं होता तो कंचन की मां अपने पति को आत्महत्या करने से जरूर रोकती. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कंचन का पिता पारिवारिक कारणों से परेशान था. खबर लिखे जाने तक पुलिस कंचन के पिता का बयान नहीं ले पायी थी. मंगलवार की शाम तक व्यक्ति की चिकित्सा जारी थी. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें