17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”उबर” ने 22 प्रतिशत तक घटाया किराया

नयी दिल्ली : ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, उबर ने देश के 10 शहरों में किराया 22 प्रतिशत तक घटा दिया है. उबर की लिस्ट में पुणे और अहमदाबाद समेत 10 शहर मौजूद हैं. कंपनी के ऐसा करने से घरेलू प्रतिद्वंद्वी कंपनी, ओला के साथ उसकी प्रतिर्स्धा बढेगी. कंपनी ने एक […]

नयी दिल्ली : ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, उबर ने देश के 10 शहरों में किराया 22 प्रतिशत तक घटा दिया है. उबर की लिस्ट में पुणे और अहमदाबाद समेत 10 शहर मौजूद हैं. कंपनी के ऐसा करने से घरेलू प्रतिद्वंद्वी कंपनी, ओला के साथ उसकी प्रतिर्स्धा बढेगी.

कंपनी ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि इंदौर और नागपुर जैसे शहरों में किराया नौ प्रतिशत तक घटाया गया है जबकि जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में उसकी कम किराए वाली सेवा, उबरगो के लिए किराए में 22 प्रतिशत तक कटौती की गई है. उबर अब उदयपुर और जोधपुर में 40रुपयेमूल किराए की जगह 25रुपयेलेगा. साथ ही प्रति किलोमीटर किराया आठ रपए से घटाकर सात रुपये कर दिया गया.

किराए में कटौती के बाद विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर और अहमदाबाद जैसे शहरों में किराया पांच रपए प्रति किलोमीटर होगा. जिन अन्य शहरों में किराया घटाया गया है उनमें पुणे, अजमेर, मेंगलूर और तिरवनंतपुरम भी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें