19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिग्घी में किया धरना-प्रदर्शन, कैंपस से हटे धारा 144, वीसी को भी हटाने की मांग

दुमका : अभाविप की दुमका जिला इकाई ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंदर लगाये गये धारा-144 को समाप्त करने व वर्तमान कुलपति डॉ कमर अहसन को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया. एसपी कॉलेज अध्यक्ष मिस्त्री मरांडी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि […]

दुमका : अभाविप की दुमका जिला इकाई ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंदर लगाये गये धारा-144 को समाप्त करने व वर्तमान कुलपति डॉ कमर अहसन को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया.
एसपी कॉलेज अध्यक्ष मिस्त्री मरांडी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी एवं विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. इन छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. कहा कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय होता है, लेकिन यह विश्वविद्यालय ठेकेदारों व भ्रष्ट पदाधिकारियों का अड‍्डा बन गया है. नगर सहमंत्री संतोष मुर्मू व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ संतालिया ने कहा कि वीसी कमर अहसन के कार्यकाल में सत्र और पीछे चला गया है.कोई भी रिजल्ट छह माह से पहले प्रकाशित नहीं होता. जतिन कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का निदान नहीं होता, तभी वे आंदोलन करते हैं. मो शैफुद‍्दीन ने कहा कि विवि में भ्रष्ट पदाधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहायी जा रही है.
धरना कार्यक्रम में सुशील मरांडी, आलोक सोरेन, राहुल कुमार, उत्तम कुमार, डाक्टर राय, संतोष राय, विशाल कुमार, सौरभ कुमार, कार्नेलियुस, अभिषेक सोनू, अजीत कुमार, विक्रम, राज गौरव, जागेश्वर दास, महादेव मरांडी, सौरभ सिन्हा, करण कुमार, राजकुमार मुर्मू, नितेश कुमार, रमेश हांसदा, संजय हांसदा, मोहिद अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें