Advertisement
माणिकडीह के ग्रामीणों ने रोका स्कूल भवन निर्माण
रानीश्वर : बांसकुली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय माणिकडीह के गोचर जमीन पर निर्माणाधीन स्कूल भवन का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया है़ ग्रामीणों ने स्कूल के पास सोमवार को गांव के महेश मरांडी की अध्यक्षता में बैठक कर गोचर जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कार्य को रोकने का निर्णय लिया़ ग्रामीणों […]
रानीश्वर : बांसकुली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय माणिकडीह के गोचर जमीन पर निर्माणाधीन स्कूल भवन का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने रोक दिया है़ ग्रामीणों ने स्कूल के पास सोमवार को गांव के महेश मरांडी की अध्यक्षता में बैठक कर गोचर जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कार्य को रोकने का निर्णय लिया़ ग्रामीणों ने बताया कि गोचर जमीन पर शिक्षक दिलीप राय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया है़
निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी किया गया है़ माणिकडीह प्राणिकटोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक स्टीफन मरांडी को माणिकडीह प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य का सचिव बनाया गया है़ जबकि भवन निर्माण कार्य के लिए महादेव सोरेन की पत्नी संगीता किस्कू को अध्यक्ष बनाया गया है़ संगीता किस्कू के बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ते हैं़ नियमानुसार जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं उसी के माता पिता स्कूल समिति के पदाधिकारी व सदस्य बन सकते हैं
बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि स्कूल भवन निर्माण के पहले भवन निर्माण तथा जमीन के लिए शिक्षक द्वारा कोई बैठक नहीं की गयी है़ रानीश्वर में कई शिक्षक पठन पाठन का काम छोड़कर भवन निर्माण कार्य, पोशाक आपूर्त्ति, एमडीएम आदि कार्य में व्यस्त रहते हैं. जिसमें पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त रहता है़ बैठक में सुरेश राय, भुतनाथ टुडू, धमेंद्र टुडू, समसुल मिंया, द्वार राय, याशीन मिंया, बाबुधन हांसदा, रमेश मंराडी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement