19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान की जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण कराने का आरोप

ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से कार्रवाई की मांग पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत में कब्रिस्तान की जमीन पर नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा नया भवन निर्माण कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को आक्रोश प्रकट करते हुए जिले के वरीय अधिकारियों को निर्माण कार्य को रोक लगाने हेतु पत्र […]

ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से कार्रवाई की मांग

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत में कब्रिस्तान की जमीन पर नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा नया भवन निर्माण कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को आक्रोश प्रकट करते हुए जिले के वरीय अधिकारियों को निर्माण कार्य को रोक लगाने हेतु पत्र दिया है. ग्रामीण समसूल शेख, अनसारुल शेख, अब्दुल हक, निजामुद्दीन शेख सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संग्रामपुर मौजा 75 एवं दाग संख्या 895 कब्रिस्तान के नाम पर है. परंतु प्रधान शिक्षक सरफुल शेख द्वारा जबरन विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब विद्यालय भवन निर्माण कार्य को कब्रिस्तान की जमीन पर रोक लगाने के लिए कहा तो उन्होंने रोक लगाने से इनकार कर दिया.

डीसी को ग्रामीणों ने दिया आवेदन : निर्माण कार्य को रोक लगाने के लिए सग्ररामपुर व कुंवरपुर पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को पत्र देकर काम को रोक लगाने की मांग की है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि संग्रामपुर मौजा न 75 एवं दाग संख्या 895 की जमीन कब्रिस्तान के नाम पर है. स्थानीय लोग शव को दफनाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कब्रिस्तान को नियमित साफ-सफाई भी करते हैं. परंतु प्रधान शिक्षक सरफुल शेख द्वारा जबरन भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें