तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग पर घाघर सोतिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गुमानडीह स्कूल के शिक्षक दुर्गा प्रसाद महतो (42 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की शाम करीब आठ बजे की बतायी जाती है. वह थाना क्षेत्र के पातसायडीह गांव के निवासी थे.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रसाद महतो हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच01बी-2444) से बुंडू से अपने घर पातसायडीह जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी मोटरसाइकिल रांची से टाटा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तमाड़ पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को तमाड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.