21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ऐसी सीढ़ी, जिससे चलती पीढ़ी

विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016. विद्यालयों से निकाली गयी प्रभात फेरी विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर सोमवार को विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर नारे लगाये. अभिभावकों से विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. खलारी […]

विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016. विद्यालयों से निकाली गयी प्रभात फेरी
विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर सोमवार को विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर नारे लगाये. अभिभावकों से विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की.
खलारी : खलारी के सभी विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली गयी. शिक्षक व बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया. इसके बाद पुन: विद्यालय पहुंचे. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शैलेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, गजाधर प्रसाद यादव, राजेश यादव, संतोष प्रसाद, सपन राम सहित शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक शामिल थे.
राय व बचरा में निकाली प्रभात फेरी : पिपरवार. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, राय व मवि बचरा के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. बचरा में प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने नारे लगाते हुए कॉलोनियों का भ्रमण किया. इसके बाद पुन: विद्यालय पहुंचे.
बच्चे आधी रोटी खायेंगे-फिर भी स्कूल जायेंगे, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है, हम बच्चों का एक ही नारा-शिक्षा है अधिकार हमारा आदि नारे लगा रहे थे. इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से मिल कर बच्चों का नामांकन कराने व स्कूल भेजने की अपील की. इधर राजकीय मध्य विद्यालय, राय के बच्चों ने नारे लगाते हुए राय बाजार, राय बस्ती व स्टेशन रोड का भ्रमण किया. मौके पर अनूप कुमार, रामसुंदर सिंह, विकास कुमार नायक, सोनी कुजूर, नीलम सविता मिंज आदि शामिल थे.
डकरा. डकरा मध्य विद्यालय से निकली प्रभात फेरी मोहननगर होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा आदि नारे लगा कर अभिभावकों को जागरूक किया. इस दौरान दमयंती देवी, आदर्श कुमार वाजपेयी, दीपक खलखो, शांति कुमारी, अलका टोप्पो, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें