Advertisement
नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा में हड़कंप
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा खेमे में हडकंप मच गयी है. हर नेता अपने स्तर पर इस मंथन में जुट गया है कि नीतीश कुमार जैसे विजयी रथ को कैसे रोका जाये? भाजपा नेता […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा खेमे में हडकंप मच गयी है. हर नेता अपने स्तर पर इस मंथन में जुट गया है कि नीतीश कुमार जैसे विजयी रथ को कैसे रोका जाये? भाजपा नेता सुशील मोदी जो भी बयान दे रहे हैं
उसमें उनका भय दिख रहा है, वो आज से ही इस बात से परेशान हो गये हैं कि जो भाजपा ने 2014 में खूंटा गाड़ा था वो 2019 तक उखड जायेगा. नीतीश कुमार के प्रभाव और राजनीतिक शक्ति से भली भांति अवगत भाजपा के लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि नीतीश कुमार जो एक बार किसी चीज को चाह लेते हैं, उसे पा ही लेते हैं. सुशील मोदी को तो इस बात से बेचैनी है नीतीश कुमार एक संकल्प पुरुष हैं और ऐसे में वो अपना लक्ष्य जरूर पा लेते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी को नीतीश कुमार के प्रभाव का अंदाजा तो बिहार के चुनाव में ही लग गया होगा, जब उनके सारे रणबांकुड़े बिहार के मैदान में धाराशायी हो गये.
बिहार के चुनाव में भाजपा ने तारे जमीन पर उतारे थे. हर स्तर पर अपनी रणनीति के तहत केंद्रीय नेताओं से लेकर बॉलिवुड के कलाकारों तक को बिहार की जनता को रिझाने के लिए भाजपा ने दम खम लगा दिया था.
भाजपा ने तो किस क्षेत्र में किस जाति की बहुलता है उस नेता को वहां भेजा, वहां की जनता को खूब फंसाया, लेकिन वो नहीं फंसे. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के प्रति अपना संकल्प ले चुकी थी और जिस तरह से बिहार के चुनाव में बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को बम्पर समर्थन दिया, उससे सभी दुश्मनों को जवाब तो मिल ही गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement