पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण होना है. यह नया फोर लेन पुल अप स्ट्रीम यानि पश्चिम तरफ से एप्रोच रोड मिला कर साढ़े पांच किलोमीटर का होगा. इस पुल का सर्वे होने के बाद डीपीआर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. डीपीआर बनाने का काम दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीम को मिला है.
जानकारों के मुताबिक डीपीआर बनाने का काम साल भर में पूरा हो जायेगा. पुल का निर्माण पटना के जीरो माइल से लेकर हाजीपुर साइड में रामाशीष चौक तक होना है. हालांकि डीपीआर फाइनल होने के बाद नये पुल के बारे में वास्तविक स्थिति का पता चलेगा.