भंडारण के क्षेत्र में भी कार्य करने की आवश्यकता
Advertisement
जल के बिना किसान का संपूर्ण जीवन निरर्थक : निदेशक
भंडारण के क्षेत्र में भी कार्य करने की आवश्यकता जल के बहाव से नष्ट होता भूमि का क्षार एवं लवण पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में गेहूं की उन्नत खेती विषय पर चार दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. केएम सिंह ने कहा कि जल […]
जल के बहाव से नष्ट होता भूमि का क्षार एवं लवण
पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में गेहूं की उन्नत खेती विषय पर चार दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. केएम सिंह ने कहा कि जल के बिना किसान का संपूर्ण जीवन निरर्थक है. इसलिए पानी को किसान हरसंभव संरक्षित करने पर ध्यान दें.
संरक्षण नहीं होने की स्थिति में भूमि से अति आवश्यक क्षार एवं लवण का बहाव हो जाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण हो जाने की संभावना रहती है. इसका उत्पादन पर असर पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि अनाज भंडारण के क्षेत्र में भी और अधिक कार्य करने की जरुरत है. विलंब से बोई गयी गेहूं की फसल मौसम की बेरु खी की मार से शायद ही बच पा रहा है. इसलिये आगत गेहूं की बुआई करें. श्री विधि तकनीक को अपनाना किसानों के हित में लाभकारी सिद्ध हो रहा है.
इससे पूर्व आगत अतिथि के हाथों दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया गया. आगत अतिथि को किसानों के माध्यम से बुके देकर स्वागत किया गया. प्रसार शिक्षा के सह निदेशक डा. बजेश शाही ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विभागीय परेशानी के कारण इस प्रशिक्षण को देर से विश्वविद्यालय में जगह मिली है. पशु से संबंधित पहलुओं को भी समनांतर ढंग से बताने का भरसक प्रयास किया जायेगा. केवीके नवादा के पीसी डा.
केके झा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुखाड़ रहते हुए भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चले जाने से किसानों को सिंचाई करने में मशक्कत करनी पड़ती है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण डा. अरु णिमा कुमारी ने कहा कि बिहार राज्य के जीडीपी को गोवा के बराबर या फिर उससे अधिक करने के लिये किसानों के साथ साथ वैज्ञानिकों को भी कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत है. मौके पर सुधीर कुमार वर्मा, रमेश राम, रीतेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement