20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत: 40 दिनों की हड़ताल के बाद सर्राफा कारोबार शुरू, ज्वेलरी दुकानें खुलीं

कोलकाता. 40 दिनों की हड़ताल के बाद सोमवार को महानगर के ज्वेलरी प्रतिष्ठान खुल गये. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद कमेटी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जौहरियों की मांगों पर […]

कोलकाता. 40 दिनों की हड़ताल के बाद सोमवार को महानगर के ज्वेलरी प्रतिष्ठान खुल गये. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद कमेटी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जौहरियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर, केंद्रीय वित्त मंत्री से कोलकाता में कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी.
कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिशन के सदस्य रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की उदासीनता के बीच 40 दिनों की हड़ताल के बाद सोमवार को ज्वेलरी प्रतिष्ठान खुल गये. उन्होंने बताया कि दो दिनों बाद बंगाल में सबसे बड़ा त्योहार पोइला बैशाख शुरू हो रहा है. इस उत्सव के अवसर पर ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हो, इसलिए ज्वेलरी प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्णय किया गया, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जौहरी अभी भी आंदोलन जारी रखे हुए हैं और साथ में सरकार से बातचीत भी जारी है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का सबसे आश्चर्यजनक पहलू है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन 40 दिनों में कोई भी बयान नहीं आया है. वह केवल ‘मन की बात’ करते हैं, लेकिन ‘मन की बात’ सुनते नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि 40 दिनों की हड़ताल के दौरान व्यापार को भारी क्षति पहुंची है और कई कारीगरों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. दबाव में आकर कई कारीगर अात्महत्या करने के लिए बाध्य हुए. कोलकाता के जौहरियों व कारीगरों के संगठन स्वर्ण शिल्पी बचाओ कमेटी (एसएसबीसी) की बैठक में उपरोक्त फैसला किया गया. कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष अशोक बेगानी, सचिव प्रमोद दूगड़ तथा कार्यकारिणी के सदस्य रतनलाल अग्रवाल भी बैठक में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें