मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर कई फिल्म मेकर्स काम करना चाहते हैं और ढेरों फिल्म के ऑफर्स भी आ रहे ळैं. वहीं अब ‘बाजीराव मस्तानी’ अभिनेता ‘बाहुबली’ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म का निर्माण जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी करेंगे.
रणवीर और रोहित के एक फिल्म पर साथ काम करने के बारे में लंबे समय से अफवाह थी. इस फिल्म परियोजना में 26 वर्षीय तमन्ना भी शामिल होंगी जिसकी पिछली फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ काफी सफल रही थी.
फिल्म ‘दिलवाले’ के निर्देशक शेट्टी ने यहां एक बयान में कहा, ‘रणवीर की उर्जा, उत्साह और भारी लोकप्रियता इस परियोजना को अधिक रोचक बनाती है. तमन्ना दक्षिण भारतीय दर्शकों के बीच एक बडी स्टार हैं. मैं वास्तव में इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करुंगा. लेकिन हां, उनके साथ काम करने वाले हैं. इंतजार करिये और देखिये.’
इसके अलावा रणवीर फिल्म ‘बेफिक्रे’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में वे वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. इसके अलावा रणवीर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट जोड़ी को भी पर्दे पर दोबारा लाने की खबरें आ रही है.