नयी दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर के स्टार युवराज सिंह जल्दी ही अपनी मंगेतर हेजेल कीच से शादी करने वाले हैं. इनदोनों ने पिछले साल सगाई की थी. हालांकि अभी शादी की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन युवराज ने वेबसाइट पिंक विला डॉट कॉम से बातचीत में बताया है कि उनकी शादी हिंदू और सिख रीति रिवाज से होगी. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि उनके साथी अंगद बेदी इस खास दिन को यादगार बनायेंगे. वहीं हेजेल ने बताया कि उनकी बहन उनके लिए सारी प्लानिंग कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BEAMPYYi-12/
साथ ही हेजेल की दो दोस्त बरुणा और इनसिया भी उनके लिए तैयारी करने में जुटी हैं. हेजेल ने बताया कि वे चाहती हैं कि वे दोनों हवाई द्वीप (अमेरिका) पर हनीमून के लिए जायें. वहीं युवराज चाहते हैं कि किसी अच्छे समुद्र तट पर चला जाये. वह ‘बोरा बोरा’ या मालदीव जाना चाहते हैं.
https://www.instagram.com/p/BDGZOD6C-6u/
https://www.instagram.com/p/BBwksFKi-xH/