22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से मवेशी मरे, लोगों ने किया जाम

शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर भट्टाचक गांव के समीप बहियार में रविवार को करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से भट्टाचक गांव के जयजयराम सिंह की एक गाय व एक बैल मर गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहकुंड सबस्टेशन के बाहर जम कर हंगामा किया. इसके बाद भट्टाचक गांव […]

शाहकुंड : शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर भट्टाचक गांव के समीप बहियार में रविवार को करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से भट्टाचक गांव के जयजयराम सिंह की एक गाय व एक बैल मर गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहकुंड सबस्टेशन के बाहर जम कर हंगामा किया. इसके बाद भट्टाचक गांव के समीप मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने ही समझा कर सभी को शांत किया और जाम हटवाया.

ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, परशुराम सिंह, देवनंदन सिंह, धीरज कुमार, कैलाश सिंह आदि ने आरोप लगाया कि भट्टाचक मोड़ के समीप बहियार में लंबे समय से सड़क से मात्र दो फीट की ऊंचाई पर हाइ टेंशन तार लटक रहे हैं. इन्हें ऊपर उठाने के लिए कई बार विभाग से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन पदाधिकारी नजरअंदाज करते रहे. पूर्व में भी इस तार की चपेट में आने से गांव के मवेशी मर चुके हैं. पीड़ित पशुपालक जयजयराम सिंह ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना मे आवेदन दिया है.

कहते हैं कनीय अभियंता : कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार के कारण 11 हजार वोल्ट के ये तार ऊपर नहीं उठाये जा सकते. सड़क के दूसरे पार से इन्हें ऊंचा उठाया जायेगा. पशुपालक को मुआवजे दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें