17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ के अभियान में दो ट्रकों में 39 मवेशी जब्त

सिलीगुड़ी. क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बला, सिलीगुड़ी के खुफिया विभाग की एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को खुफिया विभाग और 66वीं वाहिनी के जवानों ने फूलबाड़ी इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया. इसमें दो बारह-चक्का ट्रक जब्त किये गये. इन ट्रकों को खोलने पर पाया गया कि इनमें 39 मवेशी ठूंसकर लादे गये […]

सिलीगुड़ी. क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बला, सिलीगुड़ी के खुफिया विभाग की एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को खुफिया विभाग और 66वीं वाहिनी के जवानों ने फूलबाड़ी इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया. इसमें दो बारह-चक्का ट्रक जब्त किये गये. इन ट्रकों को खोलने पर पाया गया कि इनमें 39 मवेशी ठूंसकर लादे गये थे. इसकी वजह से उन्हें सांस तक लेने में तकलीफ हो रही थी. बरामद ट्रकों और पशुओं की कीमत 17 लाख 60 हजार रुपये होने का अनुमान है.
खुफिया विभाग को काफी दिनों से ट्रकों के जरिये मवेशियों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. ऐसी ही एक सूचना पर कार्रवाई के दौरान सफलता हाथ लगी. जानकारी मिली है कि मवेशी लदे दोनों ट्रक फूलबाड़ी के रास्ते कूचबिहार होते हुए असम भेजे जा रहे थे. इन मवेशियों को बाद में खुली और नदियोंवाली सीमा से बांग्लादेश भेजने की योजना थी.

छापमारी में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि इन मवेशियों को बिहार के कटिहार के मालिकपुर निवासी गुड्डू आलम और उत्तर दिनाजपुर के पंचीपाड़ा निवासी बाबू शेख असम के सोनापुर भिजवा रहे थे. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम असीरूल है जो सिलीगुड़ी के पास स्थित बागडोगरा के मुनी बस्ती गांव का रहनेवाला है. ट्रकों के पास इन मवेशियों को ले जाने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे. पशुओं को दार्जिलिंग जिले के केष्टोपुर से ले जाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें