Advertisement
राज्य विधानसभा चुनाव: तीन जिलों में 31 सीटों पर मतदान आज
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत सोमवार को 31 सीटों पर मतदान होगा. करीब 70 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इन सीटों के लिए शनिवार को प्रचार अभियान थम गया था. ये सीटें राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा एवं बर्दवान जिलों में हैं. इस चरण में […]
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत सोमवार को 31 सीटों पर मतदान होगा. करीब 70 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इन सीटों के लिए शनिवार को प्रचार अभियान थम गया था. ये सीटें राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा एवं बर्दवान जिलों में हैं. इस चरण में कई विपक्षी नेताओं की किस्मत का फैसला होना है. इस चरण में कुल 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं.
सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम मोरचा-कांग्रेस गंठबंधन और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इन सभी 31 सीटों पर इन दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत मिश्रा इस चरण के उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम हैं. वह नारायणगढ़ सीट से पांच बार से विधायक चुने जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुइंया की सियासी किस्मत का फैसला भी कल होना है. वह सबंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
विधानसभा में सबसे वरिष्ठ सदस्य 91 वर्षीय ज्ञान सोहनलाल खड़गपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से है. इस चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित तौर पर प्रचार कर रही थीं. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली.
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे. विपक्षी दलों ने सारधा घोटाले के अलावा हाल ही में सामने आये नारद स्टिंग कांड को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.
ममता ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वह यह सोचते हुए मतदान करें कि ‘मैं (ममता) सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ रही हूं.’ पश्चिम बंगाल में कल 8,565 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा हालात को संभालने की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों को दी गयी है, जबकि कतारों को व्यवस्थित रखने एवं भीड़ को संभालने का काम राज्य पुलिस बल को सौंपा गया है. राज्य में आगे पांच और चरणों का चुनाव होना बाकी है. राज्य में कुल 294 सीटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement