पिंटू तिवारीगिरफ्तार
Advertisement
शातिर संतोष झा का शूटर
पिंटू तिवारीगिरफ्तार दरभंगा/पटना : इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस ने संतोष झा के शूटर पिंटू तिवारी को पटना के कारगिल चौक से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक अन्य अपराधी गौतम चौधरी को भी पटना में ही एसटीएफ ने पकड़ा है. एसटीएफ के आइजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े खोपड़े के अनुसार पिंटू तिवारी संतोष झा […]
दरभंगा/पटना : इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस ने संतोष झा के शूटर पिंटू तिवारी को पटना के कारगिल चौक से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक अन्य अपराधी गौतम चौधरी को भी पटना में ही एसटीएफ ने पकड़ा है.
एसटीएफ के आइजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े खोपड़े के अनुसार पिंटू तिवारी संतोष झा गिरोह का एकमात्र शूटर है, जो अब तक गिरफ्त से दूर था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अब तक इस कांड में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपित मुकेश पाठक अब भी फरार है.
दरभंगा की एसआइटी व एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के कारगिल चौक से पिंटू तिवारी को रविवार को गिरफ्तार किया. पिंटू संतोष झा का शूटर है. बहेड़ी के शिवराम में गत 26 दिसंबर को दो इंजीनियरों की एके-47 से दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. मामले में 16 अपराधियों को आरोपित किया गया था, जिसमें पिंटू तिवारी भी शामिल है. पिंटू शिवहर जिले के रसीदुपर गांव के अशोक तिवारी का
शातिर संतोष झा
पुत्र है.
पुलिस उस पर इनाम भी घोषित कर रखी थी. पुलिस लंबे अरसे से उसकी तलाश कर रही थी.
एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के साथ बेनीपुर के डीएसपी अंजनी कुमार एवं दरभंगा के सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम भी उसके पीछे लगी थी. बेनीपुर डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि उससे पूछताछ हो रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement