समस्तीपुर / मोरवा : हलई ओपी में रविवार को ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान की अध्यक्षता में रामनवमी व केवल मेला को ले शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मेला से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया. वाहन पार्किंग सुदृढ करने, मेला क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी लागू करने एवं विधि व्यवस्था को ले विचार विमर्श किया गया. ओपी अध्यक्ष ने मेला कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया. वाहन पार्किंग के लिए कई जगहों पर ड्रॉप गेट के बनाने का प्रस्ताव रखा गया गया.
मेला समिति के कोषाध्यक्ष उमेश सहनी ने प्रशासन से मेले के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने का आग्रह किया गया. फुलेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, देवानंद सिंह, भगवान राय, अरुण ठाकुर निराला, अमीर सहनी, मुन्ना कुमार, सुधीर कुमार, अर्जुन सहनी, मौजूद थे. वही मेला समिति के अध्यक्ष सह विधायक विद्यासगर सिंह निषाद ने बताया कि मेले में 13 अप्रैल को मुंबईया कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.