22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बढ़ता है आपसी सद्भाव: डॉ अरुण

खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से बनेगा एक ग्रीन रूम उद्घाटन मैच में तिनेरी ने पलया को दो गोलों से हराया मखदुमपुर : खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है लोग एक दूसरे के करीब आते हैं. उक्त बातें जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने मखदुमपुर खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के […]

खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से बनेगा एक ग्रीन रूम

उद्घाटन मैच में तिनेरी ने पलया को दो गोलों
से हराया
मखदुमपुर : खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है लोग एक दूसरे के करीब आते हैं. उक्त बातें जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने मखदुमपुर खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. इन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह का आयोजन होना चाहिए. इससे ग्रामीण इलाके के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलेगा. इस मौके पर सांसद ने स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से एक ग्रीन रूम बनवाने की घोषणा की.
इस मौके पर सांसद ने एसएसबी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह लोगों की सूरक्षा के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का भी निर्वहन कर रहा है. एसएसबी द्वारा कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंचुआ खाद बनाने, कृषि की नयी तकनीक की जानकारी देने के साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का भी वितरण कराया गया है जो सराहनीय है. इस अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि कंपनी भी अपने सामाजिक दायित्वों के तहत खेल का आयोजन कराती है. खेल से सामाजिक सद्भाव कायम होता है
तथा समाज में आपसी प्रेम एवं भाईचारे का माहौल बनता है. उद्घाटन के पश्चात मैच पलया एवं तिनेरी के बीच खेला गया. जिसमें तिनेरी ने पलया को दो गोल से हरा दिया. इस अवसर पर जिप अध्यक्षा संगीता देवी, प्रवीण कुमार, चुन्नु शर्मा, पम्पी शर्मा, हरिशंकर शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें