हिरोशिमा : हिरोशिमा में समूह सात की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जॉन केरी आज जापान पहुंचे. किसी भी अमेरिकी विदेश मंत्री की परमाणु बमबारी झेलने वाले इस शहर की पहली यात्रा है. केरी अफगानिस्तान से हिरोशिमा के पश्चिम में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहुंचे.
वह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए जी-सात के दो दिवसीय बैठक के लिए यहां पहुंचे हैं, यद्यपि उनकी यात्रा का महत्व व्यापक कूटनीतिक एजेंडे के परिपेक्ष्य में है. उनकी यात्रा को अगले महीने होने वाले जी-सात शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा का मार्ग प्रशस्त करने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है.
हिरोशिमा बैठक की शुरआत आज हो रही है, जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस के साथ-साथ कनाडा, जर्मनी, इटली और जापान के राजनयिक हिस्सा लेंगे.