22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन

जम्मू : जम्मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्टर में बीती रात पाकिस्तान ने एक बाद फिर सीजफायर को उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से रात के 12 बजे से फायरिंग शुरू हुई जो सुबह 5 बजे तक चली हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई इस फायरिंग में […]

जम्मू : जम्मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्टर में बीती रात पाकिस्तान ने एक बाद फिर सीजफायर को उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से रात के 12 बजे से फायरिंग शुरू हुई जो सुबह 5 बजे तक चली हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई इस फायरिंग में किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति की खबर अबतक नहीं है.

पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठियों को भारतीय सीमा में भेजने के लिए यह फायरिंग की गई. आपको बता दें कि लगभग 6 महीने तक जम्मू-कश्‍मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में शांति के बाद बीती रात फायरिंग हुई.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में बिना किसी उकसावे के फिर से संघर्षविराम उल्लंघन किया.” उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में स्वचालित हथियारों से तडके चार बज कर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. प्रवक्ता ने बताया ‘‘हमारे सैनिकों ने समुचित जवाब दिया. हमारे सैनिकों को किसी तरह का नुकसान होने या उनके हताहत होने की खबर नहीं है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें