15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 100 से अधिक घर जल कर राख

करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान, झुलसने से तीन मवेशियों की मौत भीषण धूप के बढ़ते प्रकोप के साथ ही जिले में आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हो गई है. शनिवार को जिले के कई जगहों पर हुई आग लगने की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में एक सौ से अधिक […]

करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान, झुलसने से तीन मवेशियों की मौत

भीषण धूप के बढ़ते प्रकोप के साथ ही जिले में आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हो गई है. शनिवार को जिले के कई जगहों पर हुई आग लगने की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में एक सौ से अधिक घर जल गये. घटना में कई मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई. वहीं करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग की घटनाओं में भीषण तपिश और तेज हवा ने जलती आग में घी का काम किया है.
हाजीपुर : सदर प्रखंड के सपहा विशनपुर और मिल्की नैनहा गांवों में शनिवार को हुए भीषण अग्निकांड में दर्जनाधिक घर जल कर राख हो गये. इस दौरान झुलसने से तीन मवेशियों की भी मौत हो गई. खाना बनाने के दौरान उठी आग ने देखते-ही-देखते पूरे टोले को जला दिया. लोग जब तक संभल पाते तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया और लोग उस पर काबू नहीं पा सके.
जदयू जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है. प्रशासनिक स्तर पर राहत और सहायता सामग्री उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है. भगवानपुर/सराय संवाददाता के अनुसार : थाना क्षेत्र के जागोड़ीह के महादलित टोले में शनिवार को आग लगने से करीब बीस से भी अधिक घर जलकर राख हो गये.
आग सबसे पहले सहदेव राम के घर से शुरू हुआ और देखते-ही-देखते श्यामदेव राम, भनीश राम, सतीश राम, सुनील राम, अनिल राम, सोनू राय, विपिन राम, मुसाफीर राम, प्रमोद राम, जयमंगल राम, देवेंद्र राम, कल्लू राम, सुजीत राम, अमोद राम, मनोज राम, संजीत राम, फल्लुराम, विनोद राम सहित 21 घर जलकर राख हो गये.
आग लगने की खबर क्षेत्र में फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण तथा आसपास के गांवों के लोग जुट गये और पहले तो पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किंतु आग की लपट इस तरह थी कि नजदीक जाने का लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
सूचना पाकर सराय पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक लगभग दो दर्जन घरों में अनाज कपड़ा, बक्सा, बरतन, बिछावान सहित लाखों रुपये के अन्य सामान जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित सहदेव राम ने बताया कि इन्हीं के घर के पिछवाड़े कुछ बच्चे खेल रहे थे इसी बीच किसी बच्चे ने सलाई की तिल्ली जला दी,
हालांकि आग लगते ही कुछ लोगों की नजर उस ओर गई, लोगों ने पानी छीटकर बुझाने का प्रयास किया, किंतु पछुआ हवा आग की लपट इस कदर बढ़ा दिया कि आग 21 घरों को अपने आगोश में ले लिया. वहीं शर्मा अमर गांव में भी अगलगी की भीषण घटना हुई. जिसमें अजय साह, योगेंद्र साह, पार्वती देवी, रमेश साह सहित कुल पांच लोगों का घर जल गया. पीड़िताओं ने बताया कि आग की लपटे तेज होने के कारण घर का सारा सामान जल गया. और कुछ भी बचाया नहीं जा सका.
ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जिसके बाद बीरेंद्र पंडित, पुण्यकाल पासवान, राम बालक राय आदि ने पीड़ितों से भेंट कर कुछ सहायता राशि प्रदान की. घटना के संबंध में पीड़िताओं द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. पटेढ़ी बेलसर/गोरौल संवाददाता के अनुसार : थाना क्षेत्र के महमदपुर दरिया सहनी टोला में शनिवार की संध्या अचानक आग लगने से 11 घर जलकर खाक हो गये.
इस अग्निकांड में तीन बकरियां समेत लाखों की संपत्ती भी स्वाहा हो गई. तेज पछुआ हवा व गरमी के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में ग्यारह घर निल गया. निजी पंपसेट एवं बगल से गुजर रहे वायानदी में ग्रामीणों ने होंडा लगाकर आग पर किसी तरह काबू पाया. सबसे हृदय विदारक घटना मेधु सहनी के साथ हुआ. कुछ दिन बाद ही उसकी पुत्री की शादी तय थी. बड़े अरमानों से शादी की सामग्री खरीद कर घर में रखे हुए थे.
लेकिन प्रकृति के इस विनाश लीला ने उसका सारा सपना चकनाचूर कर दिया. घर में रखे शादी के कपड़े, बाराती के खातिरदारी के लिए खाद्यान्न सामग्री, नगद रुपया सहीत सभी सामान जल गये. मेधु बेटी की शादी की चिंता में बार-बार बेहोश हो जा रहा था. इस अग्निकांड में तपेश्वर सहनी, मेधु सहनी, पशुपति सहनी, महेंद्र सहनी, टुनटुन सहनी, योगेंद्र महतो, शिवनाथ सहनी, अग्रनाथ महतो, चुल्हाई महतो, शंकर सहनी, सकलदीप सहनी के घर जले. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार :
प्रखंड क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में कल शुक्रवार को तीन घरों में लगी अचानक आग से जलकर राख हुए पीड़ित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी राम सकल राम ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को 45 सौ रुपये कि सरकारी सहायता राशि सहित एक-एक पॉलीथीन सीट एवं 1-1 क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराये. वहीं दूसरी ओर रामपुर चंद्रभान पंचायत के लाल परमानंदपुर गांव में लगभग 5 एकड़ में बिजली के तार टुटने के कारण लगी आग से गेहूं की फसल जलने से आहत किसानों के फसल क्षति के मुआवजा हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये. सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार.
पहाड़पुर तोई गांव के वार्ड एन-2 में शनिवार दोपहर में आग लगने से 5 घर जल गये. लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अशेसर सहनी, सतनारायण सहनी,नन्की सहनी, रामस्वरूप सहनी, तपेश्वर सहनी मौके पर स्थानीय सहदेई बीडीओ घीरज कुमार भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को मदत का आश्वासन दिया. आग पर चापाकल के पानी से स्थानीय लोगों ने काबू किया. महनार संवाददाता के अनुसार . प्रखंड में बिजली के तार से आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को शाहपुर नहर के पास तार की चपेट से लगी आग में 5 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गया.
तथा प्याज एवं मसूर दाल की फसल को भाड़ी क्षति पहुंची है. मुखिया संगीता सिंह, सरपंच कमल कुमार सिंह ने अग्निशामक दस्ता एवं ग्रामीणों का जत्था पहुंचर कर आग पर काबू पाया. मुखिया एवं सरपंच ने इस संबंध में वरीय अधिकारी से बात कर पीड़ित किसान पोलिंद्र पासवान, रामजन्म पासवान, जनक पासवान आदि को सरकारी सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं इस अग्निकांड बिजली की तार से घ्ज्ञटने को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत एसडीओ को लगातार फोन करते रहे किंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. जिसके कारण लोगों में रोष भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें