11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को स्वस्थ बनाने की कवायद प्रारंभ

सुपौल : टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक से अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने किया़ मौके पर बैरिया पंचायत अंतर्गत सूरतीपट्टी गांव में मो हबीब के दरवाजे पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम का […]

सुपौल : टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक से अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने किया़ मौके पर बैरिया पंचायत अंतर्गत सूरतीपट्टी गांव में मो हबीब के दरवाजे पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 11 प्रखंडों में चार चरणों में होगा़ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ्य रखना है़

उन्होंने बताया कि इस बाबत स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीएस को निर्देशित किया गया है़ इसमें उन्हें मिशन इंद्रधनुष एवं वीएचएसएनडी के लिए अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर संध्या कालीन बैठक में इसकी सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, ताकि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में पंजीकृत करा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके़ उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतते हुए एएनएम से संपर्क रखने एवं उनके दिशा निर्देश का पालन करें.

उन्होंने सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम का लाभ उठाने का भी आह्वान किया़ साथ ही विकसित समाज के स्थापना की बात कही़ जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी, कर्मी, आशा व सेविका को मिल कर अपने-अपने क्षेत्र में स्वस्थ्य एवं स्वच्छ समाज की स्थापना में रुचि लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि उदासीनता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मीयों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी, एसीएमओ बिल्टू पासवान, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर विद्यार्थी, पंकज कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीव अहमद, बीएमसी बिहारी कांत सिंह, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें