बहोरवा में 125 से अधिक घर जले
Advertisement
अगलगी. आरापट्टी पंचायत में थनवार गांव के दो दर्जन घरों को भी लीला
बहोरवा में 125 से अधिक घर जले तटबंध के अंदर बहोरवा में अगलगी का डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, सिविल सर्जन सहित बीडीओ, सीओ ने पहुंच जायजा लिया. सीओ को सूची बनाने व शीघ्र राहत वितरण का निर्देश दिया गया है. (सहरसा) : पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बहोरवा गांव में आग लगने से करीब 125 […]
तटबंध के अंदर बहोरवा में अगलगी का डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, सिविल सर्जन सहित बीडीओ, सीओ ने पहुंच जायजा लिया. सीओ को सूची बनाने व शीघ्र राहत वितरण का निर्देश दिया गया है.
(सहरसा) : पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बहोरवा गांव में आग लगने से करीब 125 से अधिक घरों में आग लग गयी. जिससे देखते ही देखते सभी घर व घर में रखे सारे सामान स्वाहा हो गये. आग की लपट इतनी तेज थी कि वह लगातार एक के बाद एक घर को अपने आगोश में लिए जा रही थी. सूचना के बाद प्रखंड से पहुंची फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. इधर इतनी बड़ी संख्या में घरों के जल जाने की खबर मिलते ही डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास,
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ डॉ अमित कुमार, सीओ रमण प्रसाद वर्मा ने भी बोहरवा गांव पहुंच अगलगी का जायजा लिया. डीएम श्री गुंजियाल ने अंचलाधिकारी को गांव में ही कैंप कर पीड़ितों की सूची बनाने व उन्हें तत्काल राहत देने का निर्देश दिया. हालांकि अगलगी में जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं है. लेकिन घर गंवाये लोग चिलचिलाती धूप में ही शरण लेने को मजबूर हैं. आग ने आरापट्टी पंचायत के थनवार गांव के भी दो दर्जन घरों को लील लिया. वहां भी पीड़ितों की सारी संपत्ति स्वाहा हो गयी.
कुछ नहीं बचा साहब…
अग्निपीड़ित उद्गार पासवन, ललित पासवान, फूलो पासवान, मदन पासवान, अंसार आलम, सिकंदर, मो अताउर्र, मो खिलाफत, मो शराफत सहित अन्य ने कहा कि न तो उन्हें आग लगने का कारण पता है और न ही जल कर खाक हुई संपत्ति का आकलन ही. उन्हें बस इतना पता है कि खाली जमीन के सिवाय उनके पास अब कुछ नहीं बचा है. रुपये-पैसे, गहना-जेवर, कपड़ा-लत्ता, कागज-पत्तर, बरतन-वासन, चौकी-बिछावन, अनाज सब आग में जलकर खाक हो गए.
अब खाने, पहनने से लेकर सोने तक के लाले पड़ गए हैं. बच्चे, महिला सहित बड़ों को चिलचिलाती धूप में बदन छुपाने की जगह तलाशनी पड़ रही है. रोते-बिलखते लोगों ने बताया कि दिन-रात मेहनत कर संपत्ति बनाई थी. लेकिन उपर वाले को रहम नहीं आयी और एक झोंके में ही सब कुछ बरबाद कर डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement