सीतामढ़ी : श्री जानकी पब्लिक स्कूल, खरका के चार छात्रों का चयन हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गुरुकुल विद्यालय के लिए हुआ है. उक्त विद्यालय द्वारा विगत दिनों आयोजित जांच परीक्षा में इन छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सफल छात्रों में मेजरगंज थाना […]
सीतामढ़ी : श्री जानकी पब्लिक स्कूल, खरका के चार छात्रों का चयन हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित गुरुकुल विद्यालय के लिए हुआ है. उक्त विद्यालय द्वारा विगत दिनों आयोजित जांच परीक्षा में इन छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को
बताया कि सफल छात्रों में मेजरगंज थाना के नरहा गांव निवासी शिवशंकर साह का पुत्र रमेश कुमार एवं धनंजय कुमार, राघोपुर बखरी निवासी देव प्रकाश बैठा का पुत्र प्रियांशु राज एवं बेला के सिरसिया गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी का पुत्र अनीश कुमार शामिल है.
इन छात्रों की सफलता पर प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बधाई दी है. स्कूल में एक सभा का आयोजन कर चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर अभिभावकों के अलावा शिक्षक अमरेंद्र झा, यशकांत झा, चंदन कुमार, खुशबू कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.