22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवक की हत्या मामले में अलग-अलग मामला दर्ज

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस को दो अलग-अलग युवक के शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एक ही दिन दो शव का बरामद होना पुलिस के लिए जहां नींद उड़ा देने वाली बात है. वहीं उपरोक्त दोनों मामले में अपराधियों को धर दबोचने में पुलिस […]

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस को दो अलग-अलग युवक के शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एक ही दिन दो शव का बरामद होना पुलिस के लिए जहां नींद उड़ा देने वाली बात है. वहीं उपरोक्त दोनों मामले में अपराधियों को धर दबोचने में पुलिस अब तक नाकाम रही है. हालांकि हत्या के एक मामले में परिजनों के फर्द बयान पर जहां नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बलको निवासी सम्स तबरेज उर्फ पेंटर अंसारी का शव पुलिस ने गोपीनाथपुर के मौजा के बहियार स्थित सूरीन मुर्मू के कुआ से बरामद किया था. उक्त मामले में पिता जाकिर अंसारी के लिखित बयान पर बलको के ग्राम प्रधान योगेंद्र हांसदा, सुरिन मुर्मू व दीपक मुर्मू को नामजद अभियुक्त बनाया है.

उपरोक्त मामले में थाना कांड संख्या 21/16 भादवि की धारा 302, 201, 126 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं थाना क्षेत्र के वसंतपुर मौजा अंतर्गत रगदापाड़ा बहियार में पक्की सड़क के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में बरामद 30 वर्षीय जयदेव हेम्ब्रम के शव मामले में थाना में कांड संख्या 20/16 भादवि की धारा 302, 101 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस उपरोक्त दोनों मामले में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें