पटना : बिहार सरकार ने पांच जिलों के जिलाधिकारियों सहित प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 9 पदाधिकारियों का आज तबादला कर दिया. सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरभंगा के जिलाधिकारी के पद तैनात बालामुरुगन डी. का तबादला जीविका योजना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर किया गया है. वह ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव सुनील कुमार को स्थानांतरित करते हुए उन्हें लखीसराय के जिलाधिकारी बनाया गया है. पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह निगमायुक्त जय सिंह का तबादला खगडिया के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है. बिहार राज्य जल परिषद के निदेशक के पर तैनात कपिल अशोक को पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह निगम आयुक्त के पद पर भेजा गया है.
हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक के पद पर तैनात दिनेश कुमार को स्थानान्तरित करते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुंगेर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को स्थानान्तरित करते हुए बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. सिंह बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
लखीसराय के जिलाधिकारी के पद पर तैनात उदय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. खगड़िया के जिलाधिकारी के पद पर तैनात साकेत कुमार को स्थानान्तरित करते हुए हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय बिहार के निदेशक पद पर भेजा गया है. कुमार उद्योग विभाग के संयुुक्त सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
शेखपुरा के जिलाधिकारी के पद पर तैनात चन्द्रशेखर सिंह का तबादला दरभंगा के जिलाधकारी के पद पर किया गया है. हिमांशु कुमार राय को केरल के स्थान पर बिहार संवर्ग आवंटित किये जाने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. राय राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के कार्यपालक निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.