11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 103 के कई इलाकों में जल संकट गहराया

सांकतोड़िया : 103 नंबर वार्ड के कई इलाकों में पेयजल समस्या गहराने लगी है. स्थानीय पार्षद साधन पाल फॉरवर्ड ब्लॉक के हैं. वार्ड के तहत झालबगान, जसाइडीह, रक्ता, हाथीनल सहित कई इलाकों में पेयजल की भीषण किल्लत ने जन सामान्य का हाल बुरा कर दिया है. बढ़ती गरमी और उस पर सूखते तालाब, कुआं, सूखे […]

सांकतोड़िया : 103 नंबर वार्ड के कई इलाकों में पेयजल समस्या गहराने लगी है. स्थानीय पार्षद साधन पाल फॉरवर्ड ब्लॉक के हैं. वार्ड के तहत झालबगान, जसाइडीह, रक्ता, हाथीनल सहित कई इलाकों में पेयजल की भीषण किल्लत ने जन सामान्य का हाल बुरा कर दिया है.
बढ़ती गरमी और उस पर सूखते तालाब, कुआं, सूखे पड़े नलकूप यहां की पहचान बन गये हैं. वाममोर्चा के शासन के दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से 15 वर्षो तक फाब्ला विधायक मानिक लाल आचार्या लगातार जीत हासिल करते रहे. पर इलाके में पानी सप्लाई का दायित्व इसीएल के जिम्मे ही रहा.
वर्षो बीत गये पर जल समस्या वहीं का वहीं रही. वार्ड के अंदरुनी इलाकों में न भी जाये तो प्रतिदिन सुबह संध्या झालबगान महामिलन मंदिर के प्रवेश द्वार के पास बराकर – डिसरगढ़ मुख्य सड़क के किनारे इसीएल की एक नल के सामने बर्तनों का ढेर लगा रहता है. हर निवासी को यह आशंका रहती है कि कहीं उनकी बारी आने से पहले ही नल बंद तो नहीं हो जायेगा. आये दिन मारपीट की नौबत रहती है.
जसाईडीह गांव के भीतरी इलाकों से भी लोग जल लेने के लियेआते है. एक नल से एक हजार से अधिक घर सप्ताई लेते हैं. किसी को जल मिलता तो किसी को नहीं. हाथीनल तथा रक्ता आदि की स्थिति इससे भी बदतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें