बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. पूरा खान परिवार इस नन्हे प्रिंस के आगमन से जश्न मना रहा है. वहीं अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने बेटे के साथ खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बेटे को देखकर पाउट करते नजर आ रहे हैं. बेटे का नाम आहिल रखा गया है.
उन्होंने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा है,’ Thanks Ahil for teaching me how to Pout.’ अर्पिता और आयुषा की शादी वर्ष 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी. दोनों की शादी की सारी जिम्मवारी सलमान ने उठाई थी. दोनों की यह पहली संतान है.
https://www.instagram.com/p/BD5H6MFzSfQ/
सलमान ने अपने भांजे आहिल के जन्म पर उन्हें एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है. यह आहिल के लिए पहला तोहफा था और अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे इसी कार से घर लाया गया.