10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के 30 शीर्ष निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर बरकरार

जिनेवा: भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 30 देशों में 19वें पायदान पर बना हुआ है. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूईओ) की रिपोर्ट में यह कहा गया है.सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है. हालांकि शीर्ष आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर […]

जिनेवा: भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 30 देशों में 19वें पायदान पर बना हुआ है. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूईओ) की रिपोर्ट में यह कहा गया है.सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है. हालांकि शीर्ष आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर थी.

भारत का निर्यात पिछले साल 17.2 प्रतिशत घटकर 267 अरब डालर रहा जबकि आयात 392 अरब डालर का रहा. वर्ष 2014 में देश का निर्यात और आयात क्रमश: 317 अरब डालर तथा 460 अरब डॉलर था.वैश्विक मांग में नरमी से भारत का निर्यात 2015 में प्रभावित हुआ है और इस वर्ष भी निर्यात में गिरावट जारी है. रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक सेवाओं के शीर्ष 30 निर्यातकों में भारत आठवें स्थान पर बना हुआ है. इस सूची में अमेरिका आयात एवं निर्यात दोनों मामलों में पहले पायदान पर है. आयात के मामले में भारत 10वें स्थान पर है.
वर्ष 2015 में भारत का वाणिज्यिक सेवाओं का निर्यात 158 अरब डालर रहा जबकि आयात 126 अरब डालर था. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2015 में सर्वाधिक 2,275 अरब डालर मूल्य का वस्तुओं का निर्यात किया. दुनिया में कुल वस्तुओं का निर्यात पिछले साल 16,482 डालर जबकि आयात 16,766 अरब डालर का था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें