13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादियों को बंदूक की सलामी दी गयी ऐसे वक्त में सीएम दफ्तर साफ करवा रही हैं : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं और मारे गए आतंकवादियों को घाटी में तोपों की सलामी दी जा रही है तब राज्य की मुख्यमंत्री ‘‘दफ्तर की सफाई’ […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं और मारे गए आतंकवादियों को घाटी में तोपों की सलामी दी जा रही है तब राज्य की मुख्यमंत्री ‘‘दफ्तर की सफाई’ की बात कर रही हैं.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया, उनके वाहन को जला दिया और आतंकवादियों को ‘‘तोपों की सलामी’ दी गयी. ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री दफ्तर की सफाई के बारे में बात कर रही हैं.’
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी के अंतिम संस्कार के बाद कल वहां के निवासियों के एक समूह की पुलिसकर्मियों के साथ झडप हो गयी थी. घाटी के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में यह आतंकवादी मारा गया था. कई घंटे चली इस हिंसक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के एक वाहन में भी आग लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें