जल संकट ने अब लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर िदया है. यह हाल शहर के सबसे पुराने मुहल्ले रामबाग के नुनफर का है.
मुजफ्फरपुर : गर्मी में चारों ओर जलस्तर में गिरावट जारी है. अब तो स्थिति यह हो गयी है कि लोगों को घर तक छोड़ना पड़ रहा है.
रामबाग के नूनफर मोहल्ले में करीब आधा दर्जन किरायेदार मकान छोड़ चुके हैं. जिनके घरों में मोटर लगा है, उससे पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है. मोहल्ले में व उसके आसपास में बीते 10-15 दिनों में करीब आधा दर्जन लोगों ने समरसेबल पंप लगवाया है. नूनफर मोहल्ले में करीब सौ परिवार रहते हैं, लेकिन इस मोहल्ले में एक भी सरकारी नल व चापाकल की व्यवस्था नहीं है. पुरानी पाइप लाइन कंक्रीट सड़क के करीब दो फीट नीचे जा चुकी है.
लोग दूसरे घरों से जैसे-तैसे पानी लेकर काम चला रहे हैं. करीब आधा दर्जन किरायेदार मकान छोड़ चुके हैं और कई छोड़ने अल्टीमेटम दे चुके हैं. मोहल्ले के ध्रुव कुमार गुप्ता ने कुछ दिनों पूर्व ही समरसेबल पंप लगवाया है. वे पड़ोस के लोगों को भी पानी मुहैया करा रहे हैं.