ग्रामीण सड़कों की बदतर स्थिति पर पीएम को करेंगे रिपोर्ट
सरायकेला/खरसावां : भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा ने कहा कि राज्य में विकास कार्य संतोषजनक नहीं है. जिस गति से विकास होना चाहिए, उस गति से नहीं हो रहा है. विकास कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है. श्री मुंडा ने सरायकेला स्थित परिसदन में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही़
उन्होंने कहा कि विकास कार्य सही ढंग से धरातल पर नहीं उतर रहा है. बिजली की स्थिति पूरे राज्य में बदतर है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी शराब पर रोक लगे़ मौके पर विधायक साधु चरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह देव, प्रदीप सिंहदेव, हरेकृष्णा प्रधान, विजय महतो, अनिता सोय, लाल सिंह सोय आदि थे़
ससमय कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों को करें ब्लैक लिस्टेड
सांसद ने कहा कि गुरुवार को जिला समाहरणालय में जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक में किसी भी विभाग का जवाब संतोषजनक नहीं था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थिति सबसे बदतर है.
रोड बनाने वाली एजेंसी एनपीसीसी के अधिकारियों तक को पता नहीं है कि कहां क्या काम चल रहा है. समय सीमा पर कार्य नहीं हो रहा है. पहले फेज के कई कार्य लंबित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बदतर स्थिति व निम्न गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को करेंगे. विकास योजनाओं में तय समय पर कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया़