19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू होगा ”स्कूल चलें-चलाएं अभियान”, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज करेंगी उदघाटन

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पूरी की तैयारी रांची : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी शुक्रवार को खूंटी जिले के अपग्रेड उच्च विद्यालय कालामाटी में विद्यालय चलें-चलाएं अभियान 2016 की शुरुआत करेंगी़ स्मृति इरानी खूंटी, धनबाद व रांची में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेंगी़ खूंटी में राज्यस्तरीय स्कूल चले-चलाएं अभियान की शुरुआत […]

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पूरी की तैयारी
रांची : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी शुक्रवार को खूंटी जिले के अपग्रेड उच्च विद्यालय कालामाटी में विद्यालय चलें-चलाएं अभियान 2016 की शुरुआत करेंगी़ स्मृति इरानी खूंटी, धनबाद व रांची में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेंगी़
खूंटी में राज्यस्तरीय स्कूल चले-चलाएं अभियान की शुरुआत करेंगी़ गांव के लोगों से बातचीत कर बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान करेंगी. खूंटी से स्मृति इरानी धनबाद जायेंगी़ वहां आइएसएम में होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेंगी़ शाम में होटवार खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय बाल समागम में पुरस्कार वितरण करेंगी.
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा़ स्कूल चले-चलाएं अभियान व बाल समागम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव समेत अन्य लोग भाग लेंगे़ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद स्मृति इरानी रात आठ बजे दिल्ली रवाना हो जायेंगी.
30 तक चलेगा अभियान
स्कूल चले-चलाएं अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा़ इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा़ आठ अप्रैल को विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति व माता समिति की बैठक, नौ अप्रैल को बाल संसद की बैठक, 11 अप्रैल को प्रभातफेरी तथा 12 अप्रैल को घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन का आग्रह किया जायेगा. वहीं 13 अप्रैल को बच्चों को स्कूलों में विशेष भोजन दिया जायेगा़ अभियान के तहत राज्य भर के 2.02 लाख बच्चों को स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है़
चयनित बच्चे लेंगे भाग
राज्य स्तरीय बाल समागम में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे. राज्य भर के 624 प्रतिभागी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे़. दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन, निबंध, विज्ञान-प्रदर्शनी समेत अन्य प्रतियोगिता होंगी. खेलकूद प्रतियोगिता आठ अप्रैल सुबह से शुरू होगी़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य भर के प्रतिभागी रांची पहुंच गये है़ं
अधिकारियों ने तैयारी का जायजा िलया
रांची /खूंटी : कालामाटी में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ स्कूल परिसर में बनाये गये पंडाल में 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है़ गुरुवार को खूंटी के उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ नीरजा कुमारी, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद व एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
रामटहल बहिष्कार करेंगे
सांसद रामटहल चाैधरी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के दाैरे के निमंत्रण पत्र में अपनी उपेक्षा का आराेप लगाया है. श्री चाैधरी ने एक बयान जारी कर कहा : मेरी सरकार, मेरा क्षेत्र, फिर भी जनप्रतिनिधियाें की उपेक्षा वह बरदाश्त नहीं करेंगे. निमंत्रण पत्र में मेरा नाम भी नहीं डाला गया. इसी वजह से उन्हाेंने शुक्रवार काे हाेटवार में आयाेजित बाल समागम के बहिष्कार का फैसला लिया है. कहा िक: मंत्री जी का स्वागत है. पर वह कार्यक्रम में नहीं जायेंगे. इस बारे में वह प्रधानमंत्री काे पत्र लिखेंगे आैर विशेषाधिकार का मामला भी लायेंगे.
अभियान को लेकर स्कूलों को निर्देश : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने विद्यालय चलें-चलाएं अभियान के उदघाटन सत्र को लेकर सभी स्कूलों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने खेल गांव परिसर स्थित मुख्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिले के सीबीएसइ, आइसीएसइ, सरकारी, अल्पसंख्यक व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों से आयोजन स्थल पर बच्चों को लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन की ओर से वैसे स्कूलों को बस की सुविधा दी जायेगी, जहां से बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था नहीं है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को कार्यक्रम की सफलता को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें