नरपतगंज : एनएच 57 पर नरपतगंज बाजार से पश्चिम मधुरा केरोसिन डिपो के सामने गुरुवार को ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण जैसे ही घटनास्थल पर जुटे ट्रक का चालक व खलासी भाग निकला. मृतक की पहचान बड़हरा वार्ड संख्या आठ निवासी 60 वर्षीय भोला मियां पिता रजा मियां के रूप में की गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण सड़क पर पहुंचे व इसकी सूचना नरपतगंज थाना पुलिस को दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया.