मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरुआत
Advertisement
कहा, दो दिनों में मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा व्यापक आंदोलन
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरुआत रक्सौल : सात अप्रैल से आरंभ हुए मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ कैलाशपति यादव तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शतरचंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को दवा पिलाकर किया. उक्त मौके पर यूनिसेफ […]
रक्सौल : सात अप्रैल से आरंभ हुए मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ कैलाशपति यादव तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शतरचंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को दवा पिलाकर किया.
उक्त मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, मनोज कुमार, सुमित कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशिष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अजय कुमार गुप्ता, सेविका अनिता देवी, गायत्री देवी, एएनएम रेणु कुमारी सहित समाजसेवी सतीश प्रसाद, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे. यहां बता दे कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 0-2 वर्ष के छूटे बच्चों, वंचित बच्चों का पूर्ण एवं संपूर्ण टीकाकरण कराया जा रहा है.
इससे बच्चों को नौ जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकेगा. पीएचसी में सात अप्रैल से आठ टीकाकरण सत्र स्थल तथा नौ अप्रैल को 15 टीकाकरण सत्र स्थल पर किया जा रहा है. इस कार्य में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सीएमसी, स्वयं सेवी कार्यकर्ता आदि का सहयोग लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement