19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवाओं के कारण चार घरों में लगी आग

रक्सौल : मौसम का मिजाज बदलते ही आगजनी की घटना प्रारंभ हो गयी है. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के अद्यकपरीया पंचायत अंतर्गत फुलवरीया गांव में हुई आगजनी की घटना में चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत की निवर्तमान मुखिया अंजूम आरा ने बताया कि […]

रक्सौल : मौसम का मिजाज बदलते ही आगजनी की घटना प्रारंभ हो गयी है. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के अद्यकपरीया पंचायत अंतर्गत फुलवरीया गांव में हुई आगजनी की घटना में चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत की निवर्तमान मुखिया अंजूम आरा ने बताया कि हसनजान मियां, जमसेद आलम, खुर्शेद आलम व मो हसनैन मियां के घर में आग लग गयी. इसके कारण घर में रखे गहने,

कपड़े सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को क्षति का मूल्यांकन करने के लिए भेजा गया है. अग्नि पीड़ितों को आपदा की राशि से तत्काल सहयोग की जायेगी.

फसल हुई नष्ट: आदापुर. थाना क्षेत्र के गम्हरीया गांव में अचानक हुई अगलगी के घटना में गांव के हाकिम मियां व प्रमोद महतो की हजारों रुपये मूल्य की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. इस बाबत उक्त दोनों पीड़ितों ने स्थानीय अंचल कार्यालय को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
आवेदन में बताया गया कि बुधवार की शाम खेत में लगी उक्त फसल में अचानक आग लगा देखकर ग्रामीणों के द्वारा हो-हल्ला किया गया. तब तक प्रमोद महतो के तीन कट्ठा में लगी गेहूं की फसल व हाकिम मियां की छह कट्ठा खेत में लगी फसल पूरी तरह से जल गयी. सीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें