19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बंद रहा ओड़तारा स्कूल

स्कूल पहुंचे शिक्षकों को ग्रामीणों ने भगाया दुमका : शिक्षक के नियमित नहीं आने को लेकर ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी करने के दूसरे दिन भी ओड़तारा स्कूल नहीं खुला. दूसरे दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल खोलने के लिए पहुंचे शिक्षकों को भगा दिया. स्कूल खोलने के लिए ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उक्त […]

स्कूल पहुंचे शिक्षकों को ग्रामीणों ने भगाया

दुमका : शिक्षक के नियमित नहीं आने को लेकर ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी करने के दूसरे दिन भी ओड़तारा स्कूल नहीं खुला. दूसरे दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल खोलने के लिए पहुंचे शिक्षकों को भगा दिया. स्कूल खोलने के लिए ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उक्त शिक्षक को स्कूल से नहीं हटा दिया जाता है, तब तक वे स्कूल नहीं खोलने देंगे. इसका जायजा लेने के लिए शिक्षा विभाग के किसी पदाधिकारी के नहीं आने पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी और नारेबाजी भी की.
गुरुवार को स्कूल खोलने के लिए सरकारी शिक्षक मनींद्र चौधरी और पारा शिक्षक श्रवण कुंवर समेत व एक अन्य पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने अंत तक स्कूल खोलने नहीं दिया. इससे स्कूल पहुंचें करीब 150 छात्र-छात्राएं भी बेरंग लौट गये. ग्रामीणों के इस कड़े रूख से ऐसा लग रहा है कि 8 अप्रैल से शुरू हो रहे नामांकन अभियान पर भी इसका खास असर पड़ सकता है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल में सरकारी शिक्षक मनींद्र चौधरी के नियमित नहीं आने से नाराज होकर तालाबंदी कर दी थी. साथ ही शिक्षक श्री चौधरी को करीब तीन घंटों तक बंधक बनाकर रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें