25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंजलि योग समिति ने महिला दिवस का किया आयोजन

पतंजलि योग समिति ने महिला दिवस का किया आयोजन फोटो फाइल 8आर-सी-दीप जलाकर नव वर्ष उत्सव का उदघाटन करते अतिथिगण. रामगढ़. पतंजलि योग समिति रामगढ़ के तत्वावधान में गोला रोड स्थित गोपी धर्मशाला में आठ अप्रैल को नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुमन व संचालन प्रीति […]

पतंजलि योग समिति ने महिला दिवस का किया आयोजन फोटो फाइल 8आर-सी-दीप जलाकर नव वर्ष उत्सव का उदघाटन करते अतिथिगण. रामगढ़. पतंजलि योग समिति रामगढ़ के तत्वावधान में गोला रोड स्थित गोपी धर्मशाला में आठ अप्रैल को नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुमन व संचालन प्रीति ने किया़ मुख्य अतिथि के रूप में समिति की पदाधिकारी पल्लवी शाह व विशिष्ट अतिथि सुनीता मोदी मौजूद थी़ कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया गया़ मौके पर कहा कि सनातन धर्म के अनुसार नव वर्ष की शुरुआत है़ बताया गया की शास्त्र में महिलाओं को काफी ऊंचा स्थान प्राप्त है़ आधी आबादी को पुरुष समाज की तरह मजबूत होना है़ इसके लिए महिलाओं को सभी तरह के भेदभाव को मिटाना होगा़ कहा कि पतंजलि योग समिति महिलाओं को आगे लाने में भूमिका निभा रहा है़ मौके पर अंजली, आरती, पर्णेश्वरी, सीमा, जाह्नवी, रीता मानसाता, तरुणा, अर्चणा, सपना, उषा, मंजू सहित काफी संख्या में महिलायें मौजूद थी़ कार्यक्रम की शुरुआत समिति के जिला सह-प्रभारी देव कुमार शर्मा ने भारतीय परंपरा में महिलाओं की भूमिका से की. सभा में शंकर अग्रवाल, रंधीर गुप्ता, रजनी राठौर, राजू मानसाता, श्याम कुमार, ओपी मोदी, प्रमोद कुमार, प्रकाश पटवारी सहित अनेक समिति समर्थक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें